बॉलीवुड के नाम से विश्व विख्यात महाराष्ट्र के माया नगरी मुंबई में आने वाले दिनों में अति शीघ्र इंडियाज स्टार टैलेंट अवार्ड तथा प्रेस मीडिया अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को फिल्म निर्माता, निर्देशक, तथा फिल्मी झलक के प्रधान संपादक एवम ऑर्गनाइजर श्री राजाराम सिंह ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में अवार्ड मुंबई में बड़े पैमाने पर किया जाएगा।शीघ्र ही अवार्ड समारोह की तारीख सुनिश्चित की जाएगी। यह अवार्ड समारोह बॉलीवुड मैगजिन “फिल्मी झलक ‘की और से आयोजित किया जाएगा। जिसमे प्रसिद्ध कलाकारों, तथा प्रेस मीडिया से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिससे आने वाले नए कलाकारों एवम मीडिया से जुड़े पत्रकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। अवार्ड समारोह में एक्टर दुर्गेश नौटियाल, रमेश गोयल, पूजा डडवाल, (वीरगति फेम एक्ट्रेस) सुनिलपाल (हास्य कलाकार) टार्जन फेम् हेमंत बिरजे, पिंकी चिनॉय टीवी अभिनेत्री, तनुश्री अभिनेत्री,एंकर सौंदर्य गर्ग , फिल्मी झलक रिपोर्टर काजिया शेख,आर्टिस्ट सुनीता सिंह, पुरुषोत्तम गोस्वामी सेलिवेटी मैनेजर,मॉडल ,एक्टर ललितराज शर्मा, निर्देशक योगी रवोकर, मॉडल एक्टर राज चौबे , कोरियाग्राफर प्रवीण वारिया, आर्टिस्ट मंजू चौरसिया,आर्टिस्ट सुनिला सिंह,मॉडल ,एक्टर ललित राज शर्मा,ब्यूरो चीफ फिल्मी झलक, दिल्ली – पदम सिंह पारस, ब्यूरो चीफ लखनऊ फिल्मी झलक – अमित कुमार, रिपोर्टर फिल्मी झलक, भोपाल -राजू हरसाना,मॉडल ,एक्टर पवन मिश्रा , एक्टर शैलेश पुंजानी आदि सम्मानित किए जाएंगे।

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।