मंदसौर जिले की शान विश्वकीर्तिमान धारी संभव डपकरा ने यशोधरा राजे सिंधिया कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में आयोजित भौतिकी प्लस वेबसाइट ओर दीक्षांत समारोह का भव्य शुभारम्भ शंखनाद करके के किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया केंद्रीय उड्डयन मंत्री भारत सरकार थे कार्यक्रम का आयोजन भौतिकी प्लस के निदेशक श्री रितेश जी गोयल ने किया था कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक संभव डपकरा रहे श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया ने संभव का स्वागत माला पहनाकर किया साथ संभव के मंदसौर जिले से आने पर प्रसन्ता जाहिर की ओर संभव की फ़ोटो उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के ऑफिसियल पेज पर शेयर की संभव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुवे संभव को बधाई भी दी

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।