चुनौतीपूर्ण भूमिका के साथ साथ जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करे और प्रेरणा दे l
जो किरदार समाज की वास्तविकता को उजागर करे ऐसी भूमिका करना मुझे पसंद है यह कहना है फिल्म स्माइल हार्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता फिल्म आशिकी के सुपरस्टार राहुल रॉय का उन्होंने बताया कि फिल्म स्माइल हार्ट में मेरा किरदार एक ऐसा किरदार है जो समाज और देश में चल रहा देशवासियों के मन में क्या क्या ख्वाब ,सपने हैं और उन्हें पूरा करने के लिए किन परेशानियों ,चुनौतियों से गुजरना पड़ता है देश की वास्तविकता को उजागर करता हुआ किरदार है l
फिल्म स्माइल हार्ट में कॉमेडी ,सस्पेंस और रोमांस और फिल्म के गाने दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे।फिल्म के डायरेक्टर ,राइटर प्रड्यूसर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बहुत ही रोमांचित करने वाली कहानी का डायरेक्शन किया है
साथी कलाकारों के किरदार के साथ साथ अभिनय रोमांचित करने वाला है।यह फिल्म शीघ्र ही दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी ।मेरे साथ-साथ अन्य बॉलीवुड के कलाकारों की भूमिका और अभिनय दर्शकों को रोमांचित और प्रभावित करेंगे जो मनोरंजन के साथ ही जीवन में सफलता,खुशहाली और जीवन में उपयोगी संदेश देने बाली फिल्म है
दर्शकों से अपील करता हूं कि यह फिल्म जरूर देखें

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।