6 डिग्री की ठंडी में दर्शक काफी पसंद कर रहे है भोजपुरी फिल्म जनता दरबार को
नए साल के शुभ अवसर पर 6 जनवरी को रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म जनता दरबार अभी तक सभी सिनेमा घरों में हाऊस फुल चल रही है और दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है
गैरतलब यह है इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक अपने घर वालो को भी सिनेना हाल में दिखाने के लिए ला रहे है , साथ ही सभी को देखने के लिय अपील कर रहे है , क्युकी अब तक की भोजपुरी की सबसे अच्छी फिल्म है आज तक इस तरह की फिल्म किसी ने नही बनाई थी
यह फिल्म चर्चा का विषय बनीं है , क्युकी दर्शक रुकने का नाम नही ले रहे है , चाहे बिहार ,हो या उत्तर प्रदेश, मुंबई , इतनी कड़ाके की ठंडी में बिहार और उत्तर प्रदेश के दर्शक भारी से भारी संख्या में फिल्म को देखने आ रहे है इस फिल्म ने सभी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया
इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहें है और काफी सराहना कर रहें है क्युकी पूरी तरह साफ सुथरी फिल्म बनी है और फिल्म में ना कोई अश्लील कपड़ा ,न अश्लील गाना किसी भी तरह की अश्लील शब्द का उपयोग किया गया है
यह फिल्म श्री जे सोहरता फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है , इस फिल्म के निर्माता दबंग निर्माता कहे जाने वाले जसवंत कुमार हैं सह निर्माता संगीता प्रजापति हैं , निर्माता जसवंत कुमार से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल में कब जाएगी , दर्शक जब आप अच्छी फिल्म बनाएंगे और अच्छी मेकिंग करेंगे अश्लील फिल्म बनाने से कोई दर्शक नहीं जाएगी ,और ना ही कोई फिल्म आपकी देखी जायेगी ,इसलिए आज बॉलीवुड और साउथ आगे हैं इसलिए साउथ आगे है क्योंकि उस फिल्म में अश्लील शब्द नहीं प्रयोग किया जाता है, और ना ही कोई अश्लील कपड़े पहने जाते हैं, ना ही कोई अश्लील गाना गाया जाता है रही बात दर्शक की तो यूपी बिहार से हिंदी और साउथ की फिल्में सुपर डुपर हिट होती हैं हमारी फिर मैं क्यों नहीं होती हैं ,आप अच्छा कौन सा बनाइए स्टोरी लिखिए अच्छा गाना सुनाइए तभी जाएगी दर्शक सिनेमा हॉल में जसवंत कुमार ने अपनी इस फिल्म को अपनी देख रेख में एडिटिंग कराई है
निर्माता जसवंत कुमार ने कहा अपने दर्शको को धन्यवाद की इतनी कड़ाके की ठंडी में मेरी फिल्म को बहुत सारा प्यार दुलार आशीर्वाद दे रहे है
फिल्म को गीत दिया है प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, शेखर मधुर, रमेश आर यादव, और संगीत से सजाया है साहिल खान है लेखक आर के शुक्ला , डी ओ पी विजय आर पांडे , मारधाड़ सुयोग रिजाल का है , डांस मास्टर अरुण राज , और महेश आचार्य , कला अलाऊद्दीन हाशमी, एडीटर दीपक जऊल ,सह निर्देशक मिलन मंजोशी, कार्यकारी निर्माता, गोविंद कुमार , राज गुप्ता , रोहित , सरिता प्रजापति हैं | इस फिल्म के प्रचारक बृजेश जयसवाल है
इस फिल्म में मुख्यभूमिका निभा रहें है मनोज आर पांडे, मौसम चंद्रमुखी , जसवंत सिंह, संग्राम सिंह पटेल , बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह , लोटा तिवारी , सृष्टि उत्तराखंडी , बबली नायक, रिंकी शुक्ला ,विजय वर्मा, समीर खान , जीतू शुक्ला , संजना सिल्क,राम सिंह चौधरी , धर्मेद्र सुगंध, सत्या पांडे ,गोविंद कुमार प्रजापति और अन्य कलाकार नजर आएंगे
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।