मुख्य अतिथि के रूप में दिखी एडवोकेट सुलताना यास्मीन, रिजिया मिडिया (सोशल वर्कर), श्री साबिर अली (सोशल वर्कर , पॉलिटिशियन) श्री जावेद अख्तर (ऑनर ऑफ अपटाउन लाउंज), पिंक रोजेस एंटरटेनमेंट डायरेक्टर हिना कौसर ( मिसेज एशिया विनर, मॉडल, एक्ट्रेस, सोशल वर्कर) जिन्होंने इसरत कैफे में कैलेंडर लॉन्च किया, इस कैलेंडर में हर राज्य के हर उम्र के युवा युवती बच्चे शामिल रहें। सारे कैलेंडर मॉडल्स लॉन्चिंग के समय काफी उत्साहित नजर आए। हिना कौसर का कहना है के इस कैलेंडर लॉन्च का मकसद हैं एक कॉमन युवा युवती को एक ट्रांसफॉर्मेशन दे कर एक प्रोफेशनल मॉडल के रूप में रिप्रेजेंट करना। जो अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने नही ला पा रहे उन्हे एक प्लेटफार्म देना। आज के समाज में युवा युवतियों में प्रतिभा की कमी नही लेकिन सही प्लेटफार्म नही मिल पाने से वो आगे नही बढ़ पाते उन्हे एक सही प्लेटफार्म देकर उनके भविष्य के सपने साकार करने की हर मुमकिन कोशिश करती हूं।
हमारा हर प्रोग्राम और शोज एक सोशल कॉज के लिए किया जाता है ।और हर मुमकिन कोशिश की जाती है की लोगों कि छुपी प्रतिभाओं को एक मक़ाम देना, उन्हे एक पहचान देना ।
एडवोकेट सुलताना जी, श्री साबिर अली, जावेद अख्तर, रिजीया मिडया सभी ने डायरेक्टर हिना कौसर और कैलेंडर लॉन्चिंग की सराहने करते हुए कैलेंडर मॉडल्स को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कामना किया की आने वाले कल में ऐसे ही अवसर आने वाले युवा युवती को मिले और वो अपने सपने साकार कर पाएं। इस लॉन्चिंग में मुख्य योगदान के रूप में ड्रेस डिजाइनर बैभोव संदीप सील, तलत फात्मा, धीराज रजक, मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग लक्मे एकेडमी कैमैक स्ट्रीट, श्रेया दास, फोटोग्राफर अविजित कुंडू, डिजाइनिंग अयाज नवाज, शूटिंग वेन्यू पार्टनर अपटाउन लाउंज, सपोर्टिंग टीम मेंबर राज रश्मि साह, दीपक शॉ, रिशु बर्नवाल देवेंद्र सोनी रहे।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।