September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ” एक्शन सम्राट ” मनोज आर पांडे , जसवंत कुमार “और ” अंजना सिंह ” की फिल्म “शोला सबनम ” 2 का हुआ मुहूर्त बड़ी धूमधाम से हुआ

फिल्मी ताज़ा खबर अयोध्या
शिवपुत्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत ही बड़ी फिल्म ” शोला और शबनम 2″ का मुहूर्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ मुहूर्त के साथ में शूटिंग भी शुरू की गई फिल्म के निर्मात्री शोभावती गुप्ता जी है फिल्म के निर्देशन का कार्यभार स्वदेश गुप्ता के कंधों पर रखा गया है आप सभी को बताते चलें कि कई सालो पहले शोला सबनम फिल्म बनाई गई थी सभी का बहुत ज्यादा आर्शीवाद मिला और एक बार फिल्म कई सालो बाद उसी बैनर तले भोजपुरी सिनेमा जगत में ऐसी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसको किसी ने कभी सोचा भी नहीं था क्युकी इस फिल्म में आप सभी को भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट , मनोज आर पांडे , अंजना सिंह और जसवंत कुमार जबर्दस्त जलवा देखने मै मिलेगा फिल्म की कहानी काफी खुबसूरत और साफ सुथरी के साथ _साथ बहुत खतरनाक एक्शन करते नजर आएंगे फिल्म में आप सभी जसवंत कुमार और मनोज आर पांडे होंगे आमने सामने होगा बहुत बड़ा धमाका मनोज आर पांडे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है उन्होंने कहा की आप सभी के लिए एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म का निर्माण हो रहा है यह फिल्म आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी इस तरह आप सभी ने मेरी हर फिल्म को प्यार दुलार आशीर्वाद दिया उसी तरह इस फिल्म को अपना खूब सारा आशीर्वाद दीजिएगा मुझे उम्मीद है यह फिल्म आप सभी को खूब पसंद आएगी
इस फिल्म कीनिर्मात्री सोभावती गुप्ता फिल्म के निर्देशक स्वदेश गुप्ता सहायक निर्देशक चंदन जी है संगीत से सजाया है दिलीप सेन वा अन्य लेखक स्व शिवजी आर नारायण नृत्य विवेक थापा , श्रावण डी ओ पी सन्नी शर्मा फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल है
फिल्म में मुख्यभूमिका निभा रहे है भोजपूरी सिनेमा जगत के ,एक्शन सम्राट मनोज आर पांडे, अंजना सिंह , जसवंत कुमार , मौसम सिंह ( चंद्रमुखी) ,बृजेश त्रिपाठी , और अन्य कलाकार नजर आयेंगे