September 29, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

इंदोर : निर्माता महेश पुराणिक और सागर पंडित के मिनट मोशन्स बॅनर तले बन रही नई वेब सिरीज ‘धोका’ की शुटिंग बुधवार, 17 अगस्त से इंदोर के महू में शुरु हुई।

इस क्राईम थ्रिलर और सस्पेंन्स से भरी वेब सिरीज में निलम पाटीदार, रमित थडानी, बिनेत त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा रेणुका शाहु के निर्देशन में बन रही इस वेब सिरीज में वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गुर्जर भी भूमिका कर रहे है। धार जिले के नृत्यम डान्स स्टुडियों के बच्चों द्वारा भी इस वेब सिरीज में काम किया जा रहा है। इस वेब सिरीज में नृत्यम डान्स स्टुजियों के बच्चों का अभिनय देखने को मिलेगा। इस वेब सिरीज का कैमरा निर्देशन लवकुश मिश्रा का है। चार ऐपिसोड में बन रही यह वेब सिरीज सितंबर में दर्शकों को देखने को मिल सकती है। वेब सिरीज की कहाणी के हिसाब से लोकेशन होने की वजह से इस वेब सिरीज का शुटिंग इंदोर के महू और पिथमपूर में हो रहा। इसके अलावा अब इंदोर का महू और पिथमपूर भी सिल्वर स्क्रिन के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दिखने लगा है।