रेलवे में RRB भर्ती को लेकर हुए बड़े विरोध के बाद अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने छात्रों की सभी मांगे मान ली हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. बोर्ड ने कहा है कि तय पदों से 20 गुना यूनीक उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. जो उम्मीदवार पहले से क्वालिफाई हैं, वे पास ही माने जाएंगे. बोर्ड एडिशनल रिजल्ट जल्द जारी करेगा. एनटीपीसी के लिए दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए वेतन स्तर के अनुसार 20 गुना यूनीक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- पहले से ही क्वालिफाई घोषित किए गए उम्मीदवार क्वालिफाई बने रहेंगे.
- शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अतिरिक्त उम्मीदवारों की लिस्ट प्रत्येक वेतन स्तर पर जारी की जाएगी.
- प्रत्येक वेतन स्तर के लिए प्रत्ये RRB के लिए अलग अलग CBT 2 का आयोजन होगा.
RRC Group D भर्ती में ये होंगे बदलाव
RRC ग्रुप D (लेवल-1) सिंगल स्टेज परीक्षा होगी. कोई दूसरा चरण या सीबीटी नहीं होगा.
- सीबीटी प्रत्येक आरआरबी के लिए अलग अलग आयोजित किया जाएगा.
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी उपलब्ध आय और संपत्ति प्रमाण पत्र मान्य माना जाएगा.
बता दें कि जनवरी के महीने में RRB NTPC CBT 1 के रिजल्ट और RRC Group D का रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों ने विरोध दर्ज किया था. इसके बाद बोर्ड ने एक कमेटी का गठन कर मामले पर पुर्नविचार किया और रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है.
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –