April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन

लॉकडाउन के बाद से लैपटॉप (Laptop) और कंप्यूटर (Computer) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं, जिसमे ज्यादातर लोग लैपटॉप और कंप्यूटर की ही मदद लेते हैं. हालांकि, बहुत देर तक लगातार काम करने पर कई लोगों का लैपटॉप हीट (Laptop Heat) होने लगता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जो लैपटॉप के गर्म होने की दिक्कत को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं. देखा गया है कि कुछ घंटों तक इस्तेमाल करने पर अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (electronic gadgets) गर्म हो जाते हैं. मगर, लैपटॉप में ये समस्या बड़ी ही कॉमन है. अब ऐसे में, लैपटॉप की ओवरहीट यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं लैपटॉप के ओवरहीट होने की वजह और इसका सॉल्यूशन.

Laptop Heat होने का Reason
हर लैपटॉप में वेंटिलेशन सिस्टम दिया जाता है. वेंटिलेशन सिस्टम में मौजूद सीपीयू फैन (CPU Fan) लैपटॉप की हीट को बाहर ट्रांसफर करने का काम करता हैं. हालांकि, कभी-कभी लैपटॉप में धूल जमने के कारण वेंटिलेशन सही तरह से काम नहीं कर पाता है, जिसके चलते लैपटॉप ओवरहीट (Overheat) होना शुरू हो जाता है.

उपाय (Solutions)
Ventilation System साफ करें
लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए लैपटॉप के अंदर जमी धूल साफ करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप लैपटॉप इंजीनियर से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप लैपटॉप के हार्डवेयर के बारे में जानते हैं, तो आप घर पर ही लैपटॉप को खोलकर किसी मुलायम ब्रश से लैपटॉप के पार्ट्स की सफाई कर सकते हैं.

Original Charger का इस्तेमाल करें
लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा लैपटॉप के ओरिजल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. बता दें कि लोकल चार्जर यूज करने से न सिर्फ लैपटॉप की बैटरी पर असर पड़ता है बल्कि इससे आपका लैपटॉप हीट भी होने लगता है.

Over Charge न करें
कुछ लोग लैपटॉप को चार्जिंग में लगाते हैं और काम में व्यस्त हो जाते है. अब ऐसे में, लैपटॉप को समय पर चार्ज से निकालना भूल जाते हैं. ओवर चार्ज होने से लैपटॉप अक्सर हीट हो जाता है. इसलिए लैपटॉप को चार्ज करते हुए चार्जिंग के समय पर विशेष ध्यान दें और बैटरी फुल होने के बाद चार्जर को तुरंत हटा दें.