April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

नई संसद भवन की छत पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को निर्माणाधीन नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय चिन्ह का वजन 9,500 किलो है। इसकी लंबाई 6.5 मीटर है और ये कांस्य धातु से बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण कार्यक्रम के बाद इस राष्ट्रीय चिन्ह को बनाने वाले कर्मियों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री जब उनसे मिलने पहुंचे तो वहां सुरक्षा की दृष्टि से ये रस्सी का बैरियर लगाया गया था। पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से इसे हटा दिया और कर्मियों के बिलकुल नजदीक जाकर उनसे बात की। मोदी ने पूछा कि कोई आम बिल्डिंग बनाने और यहां काम करने में आपको क्या फर्क है? ये भी पूछा कि आपको सरकारी राशन मिल पाता है या नहीं? थोड़ा हंसी मजाक भी किया।