September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 करण जौहर ने सलमान खान के ‘बिग बॉस’ में आने पर रखी बड़ी शर्त

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर को आज के वक्त में कौन नहीं जानता। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में देने वाले करण कई रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं। अपना खुद का चिट चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ भी होस्ट कर रहे हैं। लेकिन क्या कभी यह किसी शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा बनेंगे? इस सवाल का जवाब फिल्ममेकर ने खुद दिया है। एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सलमान खान के ‘बिग बॉस’ में जाएंगे लेकिन एक शर्त के साथ। अब वह क्या है, आइए बताते हैं।
दरअसल, करण जौहर ने ‘बिग बॉस OTT’को होस्ट किया है। ‘हुनरबाज’ को जज किया है। साथ ही ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में भी वह माधुरी दीक्षित को कंपनी देते हुए दिखाई देंगे। अपने शो में वह लोगों से उनके सीक्रेट्स जानने की जुगत में लगे रहते हैं। अब जब उनसे एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल ‘पिंकविला’ ने ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने का सवाल किया तो फिल्ममेकर ने एक शर्त के साथ जाने की बात कही।
करण जौहर से सवाल किया गया कि अगर वह एक हफ्ते के लिए ‘बिग बॉस’ के घर में जाएंगे तो किस सेलिब्रिटी को साथ ले जाएंगे? इस पर झट से जवाब देते हुए फिल्ममेकर ने करीना कपूर खान का नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि मैं बिग बॉस हाउस में भी जाऊंगा जब करीना कपूर खान मेरे साथ जाएंगी। जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह बहुत एंटरटेनिंग हैं। मैं सिर्फ ये उसके साथ ही कर सकता हूं।’ अब ये बात किसी से छिपी नहीं है कि उनका और करीना का रिश्ता कितना पुराना है। दोनों की बॉन्डिंग कमाल की है।
वैसे करण जौहर ने बड़ी चालाकी से ‘बिग बॉस’ में न आने की बात कह दी। क्योंकि करीना कपूर खान इस शो में कभी नहीं आएंगी। वह अपनी फिल्मों और फैमिली में ही व्यस्त रहती हैं। ऐसे में उनका इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने का दूर-दूर तक कोई प्लान नहीं है। हां उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ को जज जरूर किया था। लेकिन आज तक वह किसी शो में बतौर कंटेसट नजर नहीं आई हैं।
बता दें कि करण जौहर इस बार ‘बिग बॉस OTT’ को होस्ट नहीं करेंगे। इसके लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी यह कब शुरू होगा और इसमें कौन-कौन हिस्सा लेगा, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘कॉफी विद करण 7’ को वह होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें पहले कंटेस्टेंट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रहे। इस सीजन के पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया क्योंकि सेलेब्स ने कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए।