October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 9 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क, Tesla कंपनी की महिला ने दिया उनके दो जुड़वा बच्चों को जन्म, इस तरह हुआ खुलासा

टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अपने ट्वीट, बिजनेस आइडिया और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. आज उनका जिक्र एक बार फिर करने की वजह उनकी निजी जिंदगी बनी है. एलन मस्क के बारे में अब खबर मिल रही है कि वो 7 बच्चों के नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं.

जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में उनकी कंपनी में काम करने वाली महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दयार करते हुए मांग की थी कि बच्चों के नाम में आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए. माना जा रहा है कि, इनकी इस याचिका के चलते एलन के इन दो बच्चों के बारे में पता चला. वहीं, खबर ये भी मिली कि याचिका दायर करने के एक महीने बाज टेक्सास के एक न्यायाधीश ने याचिका को मंजूरी दे दी थी.

टेस्ला में काम करती हैं जिलिस

न्यूरोलिंग कंपनी की स्थापना एलन मस्क ने की है और वो इसके चेयरमैन हैं. जिलिस साल 2017 से इस कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं और वो कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के तौर पर काम किया. बताया जा रहा है साल 2019 में जिलिस को टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी बनाया गया.

एलन मस्क की एक बेटी ट्रांसजेंडर, पिता से नहीं रखना चाहती रिशता

वहीं, अब जिलिस से जुड़वा बच्चों की खबरें सामने आने के बाद एलन मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चे के पिता हैं. जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क के दो बच्चे कनाडा मके गायक ग्रिम्स से हैं. इसके अलावा, पूर्व पत्नी कनाडाई लेखन जस्टिन विल्सन से उन्हें 5 बच्चे हैं. वहीं, उनकी एक 18 साल की बेटी है जो ट्रांसजेंडर है. हाल ही के दिनों में इस बेटी ने अपना नाम बदले की याचिका लेकर कोर्ट पहुंची थीं. उन्होंने याचिका में कहा कि वो अपने पिता के साथ नहीं रहती हैं और ना ही उनसे किसी प्रकार का कोई संबंध रखना चाहती हैं इसलिए वो अपना नाम बदलना चाहती हैं.