तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) का कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने समर्थन किया है। थरूर ने कहा है कि महुआ मोइत्रा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रही थीं। आज देश में ऐसी स्थिति बन चुकी है कि धर्म के किसी पहलू पर कोई कुछ भी नहीं बोल सकता है। कांग्रेस नेता बोले हैं कि वह महुआ मोइत्रा पर हुए हमले से अचंभित हैं। उन्होंने वही कहा जो सभी हिंदू जानते हैं। महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को देवी काली पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह मां काली को मांसाहारी और शराब पीने वाली देवी के तौर पर देखती हैं। शशि थरूर का बयान ऐसे समय आया है जब अपनी फायर ब्रांड नेता के बयान से टीएमसी तक ने किनारा कर लिया है। महुआ के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज हो गई है। उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है।गरमा गई है सियासत
इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरम हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महुआ मोइत्रा के इस्तीफे की मांग की है। उसने कहा है कि टीएमसी महुआ के बयान से यूं ही पल्ला नहीं झाड़ सकती है। बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने चेतावनी दी है कि पार्टी की महिला मोर्चा विंग इसके खिलाफ धरना देगी। महुआ को गिरफ्तार करने की मांग करेगी। वहीं, बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु सरकार बोले हैं कि नूपुर शर्मा के खिलाफ ये जरूरत से ज्यादा सक्रिय थे। लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया। अब महुआ पर सख्त कार्रवाई करने की बारी है। इसके जवाब में महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा कि वह काली की भक्त हैं। वह बीजेपी के गुंडों से डरने वाली नहीं हैं।
शशि थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने महुआ के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह पूरा विवाद पैदा किया गया है। इसमें दुर्भावनापूर्ण मंशा है। वह इससे अपरिचित नहीं हैं। बावजूद इसके वह महुआ मोइत्रा पर हुए हमले से स्तब्ध हैं। महुआ ने वही कहा है जो सभी हिंदू जानते हैं। हमारे यहां पूजा का रूप अलग-अलग है। भक्त भोग के रूप में जो कुछ चढ़ाते हैं, वह देवी से ज्यादा उनके बारे में बताता है।
कांग्रेस नेता बोले कि हम ऐसी स्टेज पर आ चुके हैं जहां धर्म के किसी पहलू के बारे में कुछ भी सार्वजनिक तरीके से बोला नहीं जा सकता है। यह लाजिमी है कि महुआ मोइत्रा किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं।
शशि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस की तो मंशा ही यही रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था पर करो चोट ताकि मिले वोटबैंक का वोट यही कांग्रेस का हमेशा से उद्देश्य रहा है।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।