September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

WhatsApp पर आया है UK में फ्री वीजा और जॉब का मैसेज! गलती से भी मत कर देना लिंक पर क्लिक

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक नया फिशिंग स्कैम चल रहा है। ये स्कैम खासतौर पर यूके के लिए है। यानी कि यह यूजर्स को यूनाइटेड किंडम में फ्री वीजा और जॉब बेनिफिट्स उपलब्ध करा रहा है। यह नया स्कैम उन लोगों को को फ्री वीजा और अन्य लाभ उपलब्ध करा रहा है जो यूके में ककाम करने के इच्छुक हैं। WhatsApp का नया स्कैम कथित तौर पर यूके सरकार के एक मैसेज से जुड़ा है। इस मैसेज में लोगों को झांसा दिया जा रहा है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp यूजर्स को कथित तौर पर उनके फोन में एक मैसेज आ रहा है जिसमें फ्री वीजा और जॉब बेनिफिट्स की जानकारी दी गई है। यह खासकर उन लोगों के लिए जो काम के लिए यूके जाने के इच्छुक हैं। इस स्कैम में WhatsApp यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें उन्हें यूके में भर्ती अभियान की जानकारी दी जा रही है। यूनाइटेड किंडम को वर्ष 2022 में 1,32,000 से ज्यादा अतिरिक्त श्रमिकों की आवश्यकता है और इसलिए सरकार एक भर्ती अभियान चला रही है। इस अभियान मेंल 1,86,000 से ज्यादा जगहें खाली हैं।

अगर कोई यूजर्स इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो उन्हें एक फर्जी डोमेन पर रिडायरेक्ट किया जाता है। यह वेबसाइट यूके वीजा और इमिग्रेशन के तौर पर खुद को दिखा रही है। इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए भी कहा जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मैसेज में लिखा है, “प्रोग्राम कवर: ट्रैवल एक्सेपैन्स। घर। रहना। मेडिकल फैसिलिटीज। आवेदक की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। बेसिक अंग्रेजी बोल सकें। प्रोग्राम का लाभ: इंस्टैंट वर्क परमिट। वीजा एप्लीकेशन अस्सिटेंस। हर राष्ट्रीयता के लोग आवेदन कर सकते हैं। यह प्रोग्राम उन सभी व्यक्तियों और छात्रों के लिए खुला है जो काम करना और अध्ययन करना चाहते हैं। यहां आवेदन करें।”
WhatsApp पर इस घोटाले से खुद को कैसे बचाएं:
WhatsApp स्कैम कोई नई बात नहीं है। क्योंकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह के स्कै में यूजर्स ने अपना काफी पैसा भी गंवाया है। क्योंकि WhatsApp पर मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, इसलिए हैकर्स का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है कि इस तरह की मैसेजेज पर भरोसा न करें। इनमें जो लिंक दिया गया होता है उस पर गलती से भी क्लिक न करें।