पहला पहला प्यार की अपार सफलता के बाद अमर सिंह की दूसरी फिल्म का मुहूर्त बस्ती में सम्पन्न हुवा l
अनन्या फिल्मस इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ” हम तो तेरे आशिक है ” का मुहूर्त बड़ी धूमधाम से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रुधौली महुवार में भगवान शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके किया गया l अमर सिंह , आकांक्षा दुबे ,कृष्णा कुमार , अंशु पंडित , की भोजपुरी फिल्म ” पहला पहला प्यार ” की अपार सफलता के बाद एक नई फिल्म की शुरुवात करने जा रहे है जिसका नाम ” हम तो तेरे आशिक है ” इन दोनों फिल्म में निर्मात्री पूर्णिमा सिंह जी है फिल्म के निर्देशन का कार्यभार फिर से दुबारा मिथलेश निषाद के कंधो पर रखा गया है l
निर्माता और निर्देशक का कहना है इस फिल्म में आप सभी को फुल लव स्टोरी के साथ साथ फुल पारिवारिक ,मनोरंजन कॉमेडी , एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिलेगा l पूरी फिल्म देहाज प्रथा पर आधारित है इस फिल्म की पूरी शूटिंग अयोध्या , लखनऊ , बनारस के अच्छे अच्छे लोकेशनों पर की जाएगी इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द की जाएगी l फिल्म के पी आर ओ बृजेश जायसवाल और कुलदीप चौरसिया है
इस फिल्म के मुखभूमिका निभा रहे है अमर सिंह , जसवंत कुमार , अयाज खान , सीपी भट्ट , अभय राय , अंशू पंडित , सीमा चौधरी , शिखा गुप्ता , शयामु सिंह , और भी कलाकारों का चयन जारी


More Stories
नीता और लष्मीना एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही अगामी 2 भोजपुरी फिल्मों के लिए शशांक मुन्ना तूफानी हुए अनुबंधित
मिनट मोशन्स की नई वेब सिरीज करेगी धमाल
स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे मेजर जैनरल डॉ दिलावर सिंह