आर डी डी शो ने धूम धाम से मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस जिसमे शो मे उपस्थित रही इंडियन फ़िल्म और टीवी एक्ट्रेस सोनल जहाँ जिन्होने महिला सशक्तिकरण के बारे मे बात की और कहा की महिला दिवस आज के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन मनाना चाहिए बता दे सोनल जहाँ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने लव हॉस्टल, मलाल, आरक्षण, चिलर पार्टी, लिपस्टिक अंडर माय बुरखा इत्यादि कई फिल्मों मे काम किया है इसके अलावा बालिका बधु, एक रिश्ता सांझे धारी का, ना आना इस देश लाडो, बाहुबली इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है रिड्ज़ ने बताया की सोनल झा से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को मिला।

More Stories
संभव ने किया भौतिकी प्लस वेबसाइट ओर 1000 छात्रों के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ
मेरा किरदार देश का आयना दिखाता है: राहुल रॉय मुंबई से फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –