October 9, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

जुग जुग जियो के दूसरे दिन की कमाई

वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर फिल्म जुग जुग जियो के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म 35.24 फीसदी की बढ़त हासिल की है. इसने दूसरे दिन 12.55 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म को 9.28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. अब तक फिल्म की कुल कमाई 21.83 करोड़ रुपये हो गई है. वरुण धवन और कियारा आडवाणी ‘जुग जुग जियो’ ने पहले दिन 9 करोड़ 28 लाख रुपये का कारोबार किया था. फिल्म हालांकि उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग हासिल नहीं कर सकती, लेकिन समीक्षकों ने इसे सराहा है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई में इज़ाफा होगा. वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल स्टारर फिल्म जुग जुग जियो इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है. फिल्म ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की. अब उम्मीद जताई जा रही है कि ये दूसरे दिन यानी शनिवार को 12 से 15 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म को समीक्षकों की जमकर तारीफे मिली हैं. हालांकि उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म को ओपनिंग नहीं मिल सकी है.