September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

वीनस ब्राइटेस्ट स्टार अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मुंबई मे देश -विदेश की फिल्मों का हुआ बेस्ट कैटेगरी मे नॉमिनेशन।


वीनस ब्राइटेस्ट स्टार अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मुंबई के सीजन -1 मे सभी देश -विदेश की फिल्मों मे से कुछ फिल्मों का बेस्ट कैटेगरी मे चयनकर्ताओ के द्वारा नॉमिनेशन किया गया,इस फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन रॉयल मेमोरीज फिल्म्स ने किया है तथा फेस्टिवल को प्रायोजित किया है श्याम ज्वेलर्स ने।इस फेस्टिवल का आयोजन 2 जुलाई 2022 को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किया जायेगा, जिसमे कई जगहों के फिल्मकारों के साथ-साथ विशेष अतिथि भी मौजूद रहेंगे।कलाकारों द्वारा अलग -अलग नृत्यों की प्रस्तुति,मैजिक शो दिखाया जाएगा और फेस्टिवल मे जूरी मेंबर्स के द्वारा बेस्ट कैटेगरी पर अंतिम घोषणा की जाएगी और फिर सबको ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।