April 24, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बॉलीबुड फ़िल्म ” बंजारा ‘ में सशक्त भूमिका में नजर आयेगी अभिनेत्री – एंजेलिना भारवा

बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

मुम्बई समाचार –
कुछ करने की इच्छा रखने वाले के लिए इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं हैं। एंजेलिना भारवा भी ऐसी ही एक विख्यात अभिनेत्री है । जिसने साउथ में भी अभिनय का सिक्का जमाया।और इनका नजरिया काबिल तारीफ है । जिन्होंने एक बार कहा था । कि परिश्रम, कर्मनिष्ठा, दृढ़ इच्छाशक्ति इत्यादि मानवीय गुण व्यक्तित्व को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता हैं। ठीक ही तो कहा है । एंजेलिना ने क्वीन ऑफ इंडिया नामक एक प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसे जीतकर उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। कुछ समय मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने अभिनेत्री बनने का फैसला किया। एक बड़ी भूमिका पाने और उसके साथ न्याय करने के लिए उसने थिएटर करना शुरू कर दिया । और उसकी मेहनत का फल मिला। उनकी पहली फिल्म हिंदी में थी, जिसका नाम बंजारा था। फिल्म बहुत सफल रही। यह तेलुगु में भी रिलीज होने वाली है। वह न केवल एक मॉडल और एक अभिनेत्री के रूप में काम करती है । बल्कि स्टार प्लस ,जी टी.वी. चैनल के लिए ” यह रिश्ता क्या कहलाता हैं , में जिया के किरदार में नजर आई। और सीरियल “जीत गयी तोह पिया मोरे ,में एक फैशन डिजाइनर के किरदार में नजर आई। वहीँ सीरियल “कयामत की रात ,में रूपाली के किरदार में सशक्त भूमिका निभाई हैं। और फ़िल्म खाडक, प्यार अमर होगा । इसके अलावा टेलीविजन विज्ञापनों जैसे सिप्ला, मार्क्स एंड स्पेंसर, त्रिबेर कार, bcxa, ज़ूप्पिंग स्किन केअर, ज़दकश क्लोथ्स ब्रांड, स्विसडाइमंड ,सर्टिफिकेशन, iibm एजुकेशन, के अलावा अनेक कम्पनियो के विज्ञापन कर चुकी हैं। तथा कई रियल्टी शो में जूरी भी रह चुकी हैं। वर्ष 2018 की ग्लैडरैग्स मॉडल थीं। उन्हें गर्व महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया था।वह पटना फैशन वीक 2019 में चलीं। एंजेलिना मिस्टर मिस मिसेज एंड किड्स गुजरात और रॉयल किंग और क्वीन पुणे 2019 सहित कई कार्यक्रमों के लिए जूरी का हिस्सा रही हैं।उसने तेल ब्रांड लुकमैन ई हयात के लिए प्रचार किया है और वीएसमार्ट समाधान जैसी कई अन्य कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने सबा डिओडोरेंट्स, महिलाओं के लिए पीयू स्वच्छता उत्पादों और इम्यूनो शक्ति जैसे उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। वह खांडक नाम की फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं।तथा अभिनेत्री एंजेलिना भारवा को गौरव महाराष्ट्र पुरूस्कार, गौर बंजारा फ़िल्म अवार्ड्स , महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल गोल्डन अवार्ड्स के अलावा अनेक अवार्ड्स मिल चुके हैं।