April 20, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

दुनियाभर में धड़ल्ले से बिके ये 10 स्मार्टफोन, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी

अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन मार्केट में मौजूद ढेर सारे ऑप्शन के बीच कंफ्यूज हैं, तो यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। आज हम आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से बताएंगे कि कौन से फोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 की वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple सबसे ऊपर है। ऐप्पल के iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, और iPhone 12 ने अप्रैल 2022 में टॉप-10 सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शीर्ष चार स्थानों पर कब्जा कर लिया। सैमसंग और रेडमी भी एकमात्र अन्य ब्रांड हैं जो लिस्ट में शामिल हैं।टॉप-10 की लिस्ट में 5 अकेले ऐप्पल के

  • काउंटरपॉइंट रिसर्च के हालिया आंकड़ों के अनुसार, iPhone 13 बाजार में 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। आईफोन 13 प्रो मैक्स, जो अभी बाजार में सबसे महंगा आईफोन हैंडसेट है, 3.4 प्रतिशत वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। iPhone 13 Pro और iPhone 12 ने बाजार में क्रमश: 1.8 और 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।
  • iPhone SE 2022 भी वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री में 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सातवें स्थान पर आने वाली टॉप-10 लिस्ट में शामिल है, जिससे यह टॉप-10 की लिस्ट में पांचवां ऐप्पल हैंडसेट बन गया है। शोध के अनुसार, iPhone SE 2022 “अप्रैल के बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है और देश के [जापान] स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी का 18 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया है। हालांकि, यह संयुक्त राज्य अमेरिका में कम अच्छा कर रहा है।”लिस्ट में सैमसंग और रेडमी के फोन भी
  • सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G और सैमसंग गैलेक्सी A13 बिक्री में 1.5 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ क्रमश: 5वें और छठे स्थान पर रहे। गैलेक्सी A13 की 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री भारत और लैटिन अमेरिका से होती है।
  • गैलेक्सी A03 Core और गैलेक्सी A53 5G प्रत्येक में 1.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत के साथ 8वें और 9वें स्थान पर रहे। A03 Core $100 (लगभग 7,800 रुपये) होलसेल प्राइस के तहत सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन था। मध्य अमेरिका ने अप्रैल में अपनी बिक्री में लगभग दो-तिहाई का योगदान दिया।