September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बिहार: ‘अग्निपथ’ के विरोध के आड़ में गुंडई, मरीज को पीटा

बिहार, अरवल: जिले में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शकारियों ने एक शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है। इसे आप सीधे सीधे गुंडई भी कह सकते हैं। अरवल में उपद्रवियों ने न सिर्फ एक एंबुलेंस पर हमला किया बल्कि उसमें मौजूद महिला मरीज को भी पीटा। ड्राइवर तक को घसीट कर पीटा गया। बताया जा रहा है कि कुर्था थाना इलाके के कोदमरई गांव की एक महिला मरीज सरस्वती देवी को इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था। इसी बीच उपद्रवियों ने पटना-अरवल की सीमा पर इमामगंज बाजार में एंबुलेंस पर हमला बोल दिया और इस शर्मनाक कांड को अंजाम दे दिया। अब घायल ड्राइवर और मरीज दोनों का अरवल में इलाज कराया जा रहा है।