बिहार, अरवल: जिले में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शकारियों ने एक शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है। इसे आप सीधे सीधे गुंडई भी कह सकते हैं। अरवल में उपद्रवियों ने न सिर्फ एक एंबुलेंस पर हमला किया बल्कि उसमें मौजूद महिला मरीज को भी पीटा। ड्राइवर तक को घसीट कर पीटा गया। बताया जा रहा है कि कुर्था थाना इलाके के कोदमरई गांव की एक महिला मरीज सरस्वती देवी को इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था। इसी बीच उपद्रवियों ने पटना-अरवल की सीमा पर इमामगंज बाजार में एंबुलेंस पर हमला बोल दिया और इस शर्मनाक कांड को अंजाम दे दिया। अब घायल ड्राइवर और मरीज दोनों का अरवल में इलाज कराया जा रहा है।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।