September 28, 2023

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कांग्रेस अंंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में हुईं भर्ती

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से ये जानकारी दी गई. बताया गया है कि उन्हें कोरोना के बाद कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोनिया गांधी की तबीयत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्होंने सोनिया के सभी शुभिचंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया.