पैगंबर विवाद के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार की नमाज के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद, यूपी में प्रयागराज, सहारनपुर के साथ ही झारखंड के रांची में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बनाम बीजेपी देखने को मिल रहा है। राज्यों में तनाव के बीच दूसरे दिन पुलिस बल अलर्ट पर हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 10 जून (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रविवार सुबह 8 बजे तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 13 एफआईआर दर्ज की है।
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।