September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

777 Charlie Twitter Review: ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ के बाद एक और साउथ मूवी ने जीता दिल

रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) की मच अवेटेड फिल्म ‘777 चार्ली’ आज 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रक्षित धर्माराज के किरदार में है। ‘777 चार्ली’ की कहानी धर्माराज और उनके कुत्ते के ईर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म जानवरों से प्यार करने वालों और न करने वालों दोनों के लिए है। रिलीज के साथ ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है और दर्शक इसे काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।यहां पढ़ें फिल्म का सोशल मीडिया रिएक्शन,

युवराज नाम के एक यूजर ने कहा, 777 चार्ली एक कुत्ते और एक आदमी की इमोशनल जर्नी है। शानदार स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और बीजीएम लाजवाब थे। डायलॉग, कॉमेडी मूवी में अच्छे से बैलेंस्ड थे और जिस तरह से डॉग ने मूवी में परफॉर्म किया, वह सचमुच कमाल का है।विदेश में बैठे एक दर्शक ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “कनाडा में 777 चार्ली का प्रीमियर शो अभी-अभी देखकर खत्म किया। एक कुत्ते के मालिक के रूप में फिल्म बहुत खूबसूरत है। मैं रक्षित शेट्टी के किरदार से काफी रिलेट कर पाया। ऐसी फिल्में बहुत कम आती हैं। कृपया देखें, आपने कमाल कर दिया किरणराज सर।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “777 चार्ली शानदार फिल्म है। आप चाहे पालतू जानवरों से प्यार करते हो या न करते हो, यह फिल्म आपके दिल को छू लेगी। चार्ली डॉग बस कमाल का है, जिसने सबको इमोशनल कर दिया। देखिए धर्मा और चार्ली की खूबसूरत कहानी।”