देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में बताया गया है कि आज यानी 9 जून को रात 11:30 बजे के बाद कुछ घंटों के लिए कई सर्विसेज ठप रहेंगी।
बैंक ने टेक्नोलॉजी अपग्रेड का हवाला देते हुए बताया है कि देर रात 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। मतलब ये कि रात में 11:30 बजे से 2 बजे तक आपको परेशानी हो सकती है।
किन सर्विसेज में होगी दिक्कत: बैंक के मुताबिक योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई की सर्विसेज ठप रहेंगी। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान आप योनो ऐप से यूपीआई आदि के काम नहीं कर सकेंगे।बैंक ने टेक्नोलॉजी अपग्रेड का हवाला देते हुए बताया है कि देर रात 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। मतलब ये कि रात में 11:30 बजे से 2 बजे तक आपको परेशानी हो सकती है।
किन सर्विसेज में होगी दिक्कत: बैंक के मुताबिक योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई की सर्विसेज ठप रहेंगी। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान आप योनो ऐप से यूपीआई आदि के काम नहीं कर सकेंगे।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।