राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है, जहां कांग्रेस- बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीत का मंत्र तय करने के लिए कवायद में जुटी है। वहीं लगातार आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी जारी है। इसी बीच बीजेपी के निशाने पर राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला आ गए हैं। दरअसल उदयपुर में चल रही कांग्रेस की बाड़ाबंदी के दौरान सुरजेवाला मीडिया से रूबरू हुए थे। इस दौरान यहां जुबान फिसलने से वे बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। उदयपुर की होटल ताज अरावली में मीडिया से रूबरू होते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कह दिया कि “जिस तरह से एक समय में सीता मैया का चीर हरण हुआ था, उसी तरह इन दिनों प्रजातंत्र का चीरहरण करने वाले हारेंगे।” दरअसल द्रोपदी की जगह सीता माता का नाम लेने पर सुरजेवाला बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा नेता ट्वीट करके सुरजेवाला पर आरोप लगा रहे हैं कि ऐसा बयान देकर उन्होंने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है।
माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दुओं की आस्था को किया चोटिल:-कर्नल राठौड़
सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट करके उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सुरजेवाला पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने लिखा कि “कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी घृणा क्यों है? मंदिर-मंदिर घूमकर चुनावी पर्यटन करने वाले राहुल गाँधी वैसे भी हिंदुत्व जैसे पवित्र शब्द से चिढ़ते हैं। उनकी पार्टी भगवान राम का अपमान करती रहती है। आज फिर कांग्रेस ने माता सीता पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दुओं की आस्था को चोटिल किया है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले- आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने किया था प्रजातंत्र का चीर हरण
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दी रणदीप सिंह सुरजेवाला को आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा की प्रत्यंतर का चीर हरण प्रजातंत्र का चीर हरण भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर किया था। सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “चीरहरण सीता मैया का नहीं हुआ था, प्रजातंत्र का चीरहरण भी आपातकाल लगाकर, सैंकड़ों बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग कौरवों की भाँति कांग्रेस ने ही किया है।”
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।