Swiggy One की मेंबरशिप के साथ अब अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं। फूड एग्रीगेटर ऐप ने हाल ही में घोषणा कर बताया है कि Swiggy One यूजर्स अब बिना डिलीवरी फीस चुकाए किसी भी रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकेंगे। अभी तक Swiggy One मेंबरशिप के तहत फ्री डिलीवरी सिर्फ चुनिंदा रेस्टोरेंट्स पर ही लागू थी। ऐसे में यह मेंबर्स के लिए एक राहत भरी खबर है। हालांकि, इसके साथ एक और बात कही है।
Swiggy ने एक बयान में कहा कि जिस रेस्तरां से आप ऑर्डर कर रहे हैं वह डिलीवरी के लिए 10 किमी के दायरे में होना चाहिए। साथ ही ऑर्डर कम से कम 149 रुपये का होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आपका खाना ऑर्डर टैक्स के बाद 149 रुपये नहीं है, तो आपको डिलीवरी फीस चुकानी होगी, फिर भले ही आपका रेस्तरां 10 किमी के दायरे में हो। बता दें कि इससे पहले, न्यूनतम ऑर्डर मूल्य 199 रुपये था।
Swiggy One का लाभ इसकी हाइपरलोकल इंस्टामार्ट सेवा पर भी लागू होता है, जो किराने का सामान और घरेलू सामान 10 मिनट में पहुंचाने का दावा करती है। इंस्टामार्ट ऑर्डर के अतिरिक्त लाभों में 1,000 से ज्यादा लोकप्रियप प्रोडक्ट्स पर डेली एसेंसशियल्स, फल और सब्जियां, बेबी प्रोडक्ट्स, पर्सनल हाइजीन, होम यूटीलिटी क्लीनिंग एसेंसशियल्स समेत कआ एन्य शामिल हैं। पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सर्विस Swiggy Genie पर जो 35 रुपये की डिलीवरी फीस लगती है उस पर 10 फीसद की अतिरिक्त छूट मिलेगी, लेकिन यह केवल Swiggy One यूजर्स के लिए ही है।
Swiggy के रेवन्यू और डेवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज राठी ने कहा, “2021 में Swiggy One के लॉन्च के बाद से, हमने लगातार अपने ग्राहकों के लिए ज्यादा लाभ अनलॉक करने के तरीकों की तलाश की है, जबकि वे पहले से ही Swiggy को पसंद करते हैं।” उन्होंने कहा, “हमने Swiggy One का विस्तार किया है ताकि अब यूजर्स के आसपास के सभी रेस्तरां से अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी की पेशकश की जा सके। साथ ही Swiggy इंस्टामार्ट पर बचत को भी बढ़ाया जा सके। जैसे-जैसे हम अपनी पेशकशों को बढ़ाते जाएंगे, हम Swiggy One को यूनीक सर्विसेज को बढ़ाते जाएंगे और गेम चेंजर बनने की कोशिश में आगे बढ़ेंगे।”
अतिरिक्त Swiggy One बेनिफिट अब सभी सदस्यों के लिए ये सर्विस उपलब्ध करा दी गई है। ये बेनिफिट Swiggy One मेंबरशिप के लिए एलिजिबल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बिना किसी अधिकतम सीमा के रेग्यूलर ऑफर्स के अलावा 30 फीसद अतिरिक्त छूट मिलेगी। साथ ही 99 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए एनलिमिटेड फ्री डिलीवरी दी जाएंगी। Swiggy One मेंबरशिप योजना 49 रुपये से शुरू होती है, लेकिन अगर आप पहले इसे टेस्ट करना चाहते हैं तो आप 15 से 30 दिन इसका ट्रायल भी कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म मेंबरशिप की कीमत तीन महीने के लिए 299 रुपये और 12 महीने के लिए 899 रुपये है।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।