December 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

एनसीबी के 6 पन्नों की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम गायब

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है. एनसीबी की तरफ से दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है. इसे लेकर एनसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.

कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में आज NCB चार्जशीट दायर कर सकती है. यह चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में सामने NCB दायर कर सकती है. NCB के अधिकारी कोर्डिलिया ड्रग्स मामले की चार्जशीट कोर्ट लेकर आए हैं. NCB इस चार्जशीट को कोर्ट रजिस्ट्री में सबमिट करेगी. इस चार्जशीट को रजिस्ट्री वेरिफ़ाई करेगी और फिर उसे कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा.
इस मामले में कुल 20 आरोपी हैं, जिसमें से 18 आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं और 2 आरोपी अब भी जेल में क़ैद हैं. जो दो आरोपी जेल के अंदर हैं उनके नाम अब्दुल शेख़ और चीनेडु इग्वे है. कुल 10 वोल्यूम की चार्जशीट है जो फ़िलहाल कोर्ट की रजिस्ट्री में है. सूत्रों में बताया की 6000 पन्नों की चार्जशीट है.

इस मामले में गिरफ़्तार आरोपियों के नाम:

1-आर्यन शाहरुख़ खान, 26 साल

2-अरबाज़ मर्चेंट, 26 साल

3-मुनमुन धामेचा, 28 साल

4-विक्रांत छोकर, 33 साल

5-मोहक जैसवाल, 28 साल

6-इशमित सिंह, 33 साल

7-गोमती चोपड़ा, 28 साल

8-नूपुर सतीजा, 29 साल

9-अब्दुल कादर शेख़, 30 साल

10-श्रेयश नायर, 23 साल

11-मनीष राजगरिया, 30 साल

12-अविन साहू, 30 साल

13-समीर सिंघल, 30 साल

14-मानव सिंघल, 33 साल

15-भास्कर अरोड़ा, 33 साल

16-गोपाल जी आनंद, 35 साल

17-अचीत कुमार, 22 साल

18-चीनेडु इग्वे, 27 साल

19-शिवराज हरिजन, 33 साल

20-ओकोरो उजेओमा, 40 साल