October 10, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

क्या आपका आधार कार्ड भी है नकली?

आधार नंबर हमारे पास मौजूद आधिकारिक दस्तावेजों में से एक है। यह पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण है और इसके अलावा सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ भी इसी के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, राशन कार्ड, पासपोर्ट और यहां तक कि पैन कार्ड जैसे अन्य सरकारी अधिकृत दस्तावेज प्राप्त करने के लिए भी इसका इस्तेमाल अनिवार्य होता है। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि आधार संख्या को पहचान प्रमाण के तौर पर सत्यापित किया जाए। कई बार होता है कि आपके पास जो आधार कार्ड होता है वो नकली होता है। जी हां, कई बार ऐसे केस सामने आए हैं। आधार कार्ड को पहचानने का कि वो असली है या नकली, एक ऑनलाइन तरीका है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कैसे जानें कि आधार संख्या असली है या नकली-
आधार नंबर को सत्यापित करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1: सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर Aadhaar Services के तहत दिए गए Verify an Aadhaar Number विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर आधार धारक का आधार नंबर दर्ज करें।
2: कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Verify Aadhaar’ बटन पर क्लिक करना होगा।

  1. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपका आधार नंबर वेरिफाइड है या नहीं। इसके अलावा, आपको अपने मोबाइल नंबर के आखिरी 3 डिजिट, उम्र, लिंग, राज्य जैसी डिटेल्स डालनी होंगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार नंबर वेरिफाइड है या नहीं।

ये भी है तरीका-
1: अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Play या iPhone के माध्यम से ऐप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से आधार क्यूआर स्कैनर ऐप डाउनलोड करें और ऐप में लॉग इन करें।
2: कार्ड धारक के आधार कार्ड पर क्यूआर कोड को स्कैन करें। ऐसा करने पर आपको पता चल जाएगा कि आधार नंबर सत्यापित है या नहीं।