दिल्ली सरकार के त्यागराज स्टेडियम से जुड़ी एक खबर आज काफी चर्चा में रही. दरअसल इस स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आये खिलाड़ियों की तरफ से लगातार ये शिकायत की जा रही थी कि उन्हें शाम को तकरीबन 6:30 बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिये कहा जाता है. ये इसलिये नहीं कि स्टेडियम का समय इस समय तक खत्म हो जाता है बल्कि ये इसलिये कहा जाता है ताकि दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को स्टेडियम में घुमा सकें.
बताया जा रहा है कि शाम 6.30 बजे अक्सर ये देखा गया है कि स्टेडियम के गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली करा देते हैं. जिसके बाद IAS अधिकारी संजीव खिरवार अपने कुत्ते को स्टेडियम में टहलते हुए नजर आते हैं. दरअसल त्यागराज स्टेडियम को साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बनाया गया था.
दिल्ली सरकार ने क्या एक्शन लिया ?
इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय एथलीट्स प्रैक्टिस के साथ यहां फुटबॉल खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते रहे हैं. ऐसे में ये खबर सामने आई की इन खिलाड़ियों को इस वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है तो दिल्ली सरकार भी तुरंत एक्शन में नजर आई.
दिल्ली सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से दिल्ली में सभी स्टेडियम रात 10 बजे तक खुलेंगे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा कि स्टेडियम जल्द बंद हो जाने से खिलाड़ियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्टेडियम को रात 10 बजे तक खोलने के आदेश दिये हैं ताकि किसी खिलाड़ी को कोई परेशानी ना हो.
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।