September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देने आ रही है नई SUV सुजुकी विटारा, देखें लुक और फीचर्स

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज एसयूवी की भी खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनी को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी भी नई एसयूवी सुजुकी विटारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद कंपनी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सुजुकी विटारा ला सकती है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी की लग्जरी एसयूवी एस-क्रॉस को रिप्लेस करेगी। कुछ समय पहले इस एसयूवी को हरियाणा के मनेसर स्थित मारुति प्लांट के आसपास देखा गया था।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सड़कों और लोगों की पसंद का खयाल रखते हुए खासतौर पर बनाई जा रही सी सेगमेंट की इस एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स संयुक्त रूप से डिवेलप करेंगे। भारत में टोयोटा ग्लैंजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर के बाद इस एसयूवी को आने वाले समय में टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशइप में सुजुकी के बैनर तले पेश किया जा सकता है। यह अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी को भी चुनौती देती नजर आएगी। दरअसल, मारुति सुजुकी अब तक मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में कामयाब नहीं हो पाई है, ऐसे में कंपनी पूरी कोशिश में लगी है कि मिजसाइज एसयूवी सेगमेंट में कोई ऐसी कार हो, जो बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके।फिलहाल आपको सुजुकी विटारा एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक दिख सकती है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी। इसमें 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग सुजुकी विटारा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और ढेर सारे अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही अडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। मारुति सुजुकी इस एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है। आने वाले समय में भारत में नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ब्रेजा भी लॉन्च होने वाली है, जिसकी संभावित खूबियां जानकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है।