April 27, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

चीनी की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

घरेलू बाजार में चीनी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. चीनी के एक्सपोर्ट पर नकेल कसने के लिए सरकार एक्सपोर्ट की लिमिट तय कर सकती है. माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में 10 मिलियन टन चीनी का एक्सपोर्ट लिमिट तय कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो छह सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात पर किसी प्रकार की बंदिशें लगाएगी.

चीनी की कीमतों में उछाल
उपभोक्ता मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था. वहीं अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है.

महंगाई पर नकेल कसने की तैयारी
मोदी सरकार पहले ही गेंहू ( Wheat) और आटा ( Atta) की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गेंहू के निर्यात पर रोक लगा चुकी है. अब चीनी के दामों में घरेलू बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है तो सरकार चीनी के निर्यात पर बंदिशें लगाने पर विचार कर रही है जिसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है.

भारत है दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर
भारत दुनिया में चीनी का सबसे उत्पादक देश है. वहीं ब्राजील ( Brazil) सबसे बड़ा एक्सपोर्टर देश है, उसके बाद भारत का नंबर आता है. दरअसल अक्टूबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 के बीच भारत ने 71 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया है जो कि 64 फीसदी ज्यादा है. मई महीने में 8 से 10 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट किए जाने की संभावना है. 2021-22 में 90 लाख चीनी एक्सपोर्ट किए जाने के आसार हैं. जबकि इससे पहले वर्ष में करीब 72 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट किया गया था.

चीनी कंपनियों के शेयरों की पिटाई
चीनी के निर्यात पर अंकुश लगाने की खबरों के बीच चीनी उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. डालमिया भारत सुगर के शेयर में 6.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है तो शक्ति सुगर्स के शेयर में 6.30 फीसदी, श्री रेणुका सुगर्स के सेयर में 6.66 फीसदी, बलराम चीनी के शेयर में 4.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.