October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

PM मोदी और बाइडेन के बीच हुई मुलाकात में लिए गए ये 5 बड़े फैसले

क्वाड शिखर सम्मेलन (QUAD Summit) के बाद भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) की बीच मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने इस मुलाकात में कहा कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी है.

वहीं इस मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, मुझे खुशी है कि हम वैक्सीन उत्पादन, स्वस्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने के लिए समझौता कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही दोनों देशों के बीच मित्रता को और गहरा बनाने के लिए विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई इस अहम मुलाकात में ये 5 बड़े फैसले लिए गए.

  1. संयुक्त सैन्य बल का हिस्सा होगा भारत

समुद्री आवाजाही और आतंकवाद के खिलाफ बहरीन में मौजूद संयुक्त सैन्य बल का हिस्सा होगा भारत. यह 34 देशों की सेनाओं का संगठन है। इसके तहत भारतीय युद्धपोत भी अन्य नौसेनाओं के साथ मिलकर सँयुक्त कार्रवाई और निगरानी मिशनों को अंजाम दे सकेंगे.

  1. iCET प्रयास को आगे बढ़ाने में बनी सहमति

भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों की अगुवाई में क्रिटिकल और इमर्जिंग तकनीकों यानी उन्नत ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सायबर सुरक्षा आदि के लिए शुरू किए गए iCET प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.

  1. इनोवेशन हब बनाने में अमेरिका करेगा मदद

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई मुलाकात में अमेरिका ने भारत में इनोवेशन हब बनाने में मदद करने पर सहमति जताई. अमेरिका साल 2022 में भारत के 25 टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब में करीब 25 परियोजनाओं को मदद देगा.

  1. इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेरनेस योजना लॉन्च का किया स्वागत

भारत और अमेरिका के नेताओं ने इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेरनेस की योजना लॉन्च करने का स्वागत किया.

  1. AI पर साझेदारी जल्द शुरु करने के लिए होगी बाचीत

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर साझेदारी की महत्वपूर्ण वार्ता शुरू करेंगे भारत और अमेरिका. साथ ही अंतरिक्ष तकनीक और साइबर सिक्योरिटी समेत भविष्य की रक्षा तकनीकों पर सहयोग बढ़ाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी क्वाड शिखर बैठक (Quad Summit) में हिस्सा लेने जापान गए हैं. इस समूह में अमेरिका, भारत, जापान और आस्ट्रेलिया शामिल हैं. क्वाड समूह के नेता यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण और चीन (China) के साथ प्रत्येक सदस्य देश के द्विपक्षीय संबंधों में लगातार आ रही गिरावट से उपजे भू-राजनीतिक समीकरणों के बीच जापान की राजधानी में मिले.