September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

IPL मैच फिक्सिंग मामले में CBI ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैचों में फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दिल्ली से एक और हैदराबाद से दो लोग शामिल है। गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते है और इसको लेकर मिली सूचना के आधार पर ही CBI ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने इस मामले में पाकिस्तान से जुड़े फिक्सिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।समाचार एजेंसी, PTI ने CBI सूत्रों के हवाले से बताया कि 2019 में हुए आईपीएल में सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान तक थे, पाकिस्तान से मिले इनपुट्स के आधार पर मुकाबलों को प्रभावित किया गया था। सीबीआई ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है और फिर उसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आईपीएल 2019 फाइनल में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर खिताब जीता था।

जाचं एजेंसी ने आगे बताया कि दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम दिलीप कुमार है जबकि गुरम वासु और गुरम सतीश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। ये लोग 2013 से ही अपना नेटवर्क चला रहे थे।