April 27, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बच्चे के एडमिशन के लिए इंटरव्यू देते समय इन बातों का ध्यान रखें अभिभावक

प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे के लिए एक अच्छा स्कूल और अच्छी शिक्षा चाहते हैं। हर साल कई स्कूलों में एक बड़ी संख्या में एप्लीकेशन भेजे जाते है। इन एप्लीकेशन में शॉर्टलिस्ट होने के बाद कई स्कूल बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी इंटरव्यू लेते हैं। ऐसे में कई अभिभावकों के मन में इंटरव्यू और उसमें सफलता प्राप्त करने के बारे में कई प्रश्न होते हैं। अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं कि अभिभावक इंटरव्यू में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि किन बातों को ध्यान में रखकर इंटरव्यू में सफलता प्राप्त किया जा सकता है।

1- ना हो लेट
अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्कूल एडमिशन के दौरान बेस्ट फिट कैंडिडेट का चुनाव करते हैं और अभिभावकों के एक्शन से अक्सर बच्चों के जज किया जाता है। इसी कारण अगर आप स्कूल में इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो समय से पहुंच जाएं। ऐसा करने से अभिभावक के साथ-साथ बच्चों की इमेज भी अच्छी बनेगी। आपका समय से पहुंचना यह दर्शाता है कि आप समय के कितने पाबंद हैं। स्कूल अक्सर छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने का कार्य करता है और छात्रों से भी यह उम्मीद की जाती है कि वे समय की पाबंदी का ध्यान रखें।

2- फाइनेंशियल स्टेटस का जिक्र ना करें
इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी स्कूल आपकी बेहतरीन लाइफस्टाइल और स्टैंडर्ड के बारे में जानना नहीं चाहता इसी कारण अपनी फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में बात करने से बचें। वहीं दूसरी तरफ कई स्कूल डोनेशन के लिए आपके फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में जानना चाहेंगे लेकिन आप ऐसे स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराने से बचें।

3- किसी दूसरे स्कूल से तुलना ना करें
आपने अपने बच्चे के लिए कई स्कूलों में इंटरव्यू दिया होगा लेकिन इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि किसी एक स्कूल की तुलना दूसरे स्कूल से ना करें। अक्सर एक स्कूल द्वार दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में अभिभावक दूसरे स्कूल में जाकर बताते हैं। लेकिन अभिभावकों को ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि स्कूल हमेशा अपने छात्रों के लिए सबसे बेहतर सुविधा देते हैं।

4- ज्यादा फ्रेंडली ना हो
इंटरव्यू के दौरान प्रिंसिपल को इंप्रेस करने के लिए अभिभावक अक्सर ज्यादा फ्रेंडली नेचर दिखाते हैं। लेकिन अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि स्कूल आपकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के इच्छुक नहीं होते। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि प्रिंसिपल या अन्य किसी स्टाफ से ज्यादा फ्रेंडली नेचर ना दिखाएं। यह अक्सर नेगेटिव कार्य करेगा इसी कारण स्कूल में बेहद सिम्पल व्यवहार करें।

5- बच्चे को इंटरव्यू से पूर्व करें तैयार
इंटरव्यू से पहले बच्चे को कुछ बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। अभिभावक इस बात को ध्यान में रखें कि इंटरव्यू से पहले बच्चे को स्कूल, पैरेंट्स, शहर, देश आदि का नाम जरूर पता हो। इसके अलावा बच्चे को क्लास के अनुसार सिलेबस की जानकारी भी हो।