करनाल में पकड़े गये आतंकवादी भारत को दहलाने की फिराक में थे। वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे। हमेशा की तरह इस बार भी आतंकियों को पाकिस्तान से हैंडल किया जा रहा था। अभी तक हुई जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार ड्रोन की मदद से हथियार भेजे गये थे और इनके तार पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा (खालिस्तानी संगठन) से जुड़े हैं।करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि पकड़े गये युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। इनकी उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच है। इसमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस ने आगे बताया कि ये चारों आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा (Harvinder Singh alias Rinda) से जुड़े थे। उसी ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे।आतंकी एक इनोवा में सवार होकर करनाल के रास्ते दिल्ली पहुंचने की फिराक में थे। लेकिन हाल ही में पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा और तमाम खुफिया इनपुट की वजह से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट थीं। आतंकियों की इनोवा से हथियारों का जखीरा जब्त हुआ है। गाड़ी से एक पिस्तौल, तीन आईईडी और 31 कारतूस बरामद हुए हैं।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जाने की फिराक में थे आतंकी?
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों संदिग्ध बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक तीन संदिग्ध आतंकी पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले हैं और चौथा संदिग्ध लुधियाना का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के रास्ते ये संदिग्ध आतंकी महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस आतंकी नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं।8 नवंबर 2021 को नवांशहर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की इमारत पर आतंकी हमले को अंजाम देने के पीछे हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का ही हाथ बताया जाता है। इस घटना के बाद से वह गायब है। रिंदा पंजाब के तरंतरन जिले का रहने वाला है। बचपन में ही वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नांदेड़ में बस गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रिंडा ने 18 साल की उम्र में पारिवारिक विवाद के चलते तरनतारन में अपने एक रिश्तेदार की हत्या कर दी थी। नांदेड़ साहिब में उसने स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली शुरू कर दी और दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस को उसे कई मामलों में तलाश है।
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –