ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की नई फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फुल ऐक्शन और धमाकेदार सीन्स से भरा ये ट्रेलर खुद कंगना ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ‘धाकड़’ (Dhaakad Trailer) में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) भी अहम भूमिका में हैं। ट्रेलर में ‘धाकड़’ कंगना रनौत जबरदस्त ऐक्शन करती और फाइट सीन्स करती दिख रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत ‘धाकड़’ इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं।
कैसा है धाकड़ का ट्रेलर
अगर आपने हॉलिवुड फिल्में टॉम्ब राइडर, रजिडेंट एविल (Resident Evil) और रेड स्पोरो (Red Sparrow) देखी है तो आपको कंगना रनौत की धाकड़ का ट्रेलर इन हॉलिवुड फिल्मों का कॉकटेल लगेगा। कंगना का ट्रेलर ऐक्शन और फाइट सीन से लबरेज है और इस ट्रेलर में जो चमके हैं वो हैं अर्जुन रामपाल। उन्होंने धाकड़ के विलेन की भूमिका निभाई है जिसमें वह सौ प्रतिशत जचे हैं।
धाकड़ फिल्म की डिटेल
कंगना रनौत की धाकड़ एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता, शारिब हाशमी, शश्वत चैटर्जी समेत कई स्टार्स नजर आएंगी। कंगना रनौत अग्नि एजेंट के रोल में तो अर्जुन रामपाल रुद्रवीर व दिव्या दत्ता रोहिनी की भूमिका में नजर आएंगे।
कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज़
धाकड़ के ऐक्शन सीन पर खर्च हुए हैं 24 करोड़
कंगना रनौत ने धाकड़ की शूटिंग के दौरान बताया था कि उनकी फिल्म धाकड़ ऐक्शन के मामले में दर्शकों को रोमांचित करने वाली है। इस फिल्म के एक ऐक्शन सीक्वेंस पर ही 24 करोड़ मेकर्स ने खर्च किए हैं।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में
कंगना रनौत मौजूदा समय में कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। वह ‘धाकड़’ के बाद ‘तेजस’, ‘अपराजित अयोध्या’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और कई अन्य फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी आखिरी फिल्म ‘थलाइवी’ थी। जिसमें उनकी ऐक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।