September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

विमल पांडे और गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्म “बसेरा” का मुहूर्त बड़ी धूम धाम से सम्पन्न हुवा

फिल्मी ताजा खबर अयोध्या ।
जयंत फिल्मस एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “बसेरा “का मुहूर्त बड़ी धूमधाम से कल फतेहपुर जिला के भूमि कंटीबेंटल होटल में सम्पन्न हुवा
फिल्म के निर्माता शिखा श्रीवास्तव है फिल्म के निर्देशन का कार्यभार अवधेश वर्मा कंधो पर रखा गया है
विमल पांडे और गुंजनपंत पहली बार इस फिल्म जबरदस्त रोमांस का डोज देखने को मिलेगा । दोनों की जोड़ी बहुत बड़ा धमाल मचाने वालीं है इस फिल्म में
संपूर्ण रूप से साफ सुथरी कहानी के साथ साथ बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनने जा रही है फिल्म को संगीत से सजाया है सावन कुमार ने डी ओ पी अजय गुप्ता
इस अवसर पर उक्त फिल्म की निर्मात्री शिखा श्रीवास्तव और निर्देशक अवधेश वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि भोजपुरी सिनेमा के उदीयमान सितारों में मल्टी-टैलेंटेड अभिनेता विमल पाण्डेय ने हमें प्रभावित किया और हमने अपनी फिल्म में इनको बतौर हीरो चुना। जो इस समय लगातार ब्यस्त भी हैं और हम इनके काम को देखकर खुश भी हैं। इसके प्रतियुत्तर में विमल पाण्डेय ने अपनी सौ प्रतिशत ईमानदारी देने की बात कहते हुए बिना रुकावट फिल्म को बनाने से लेकर इसके प्रदर्शन तक अपना भरोसा दिलाया। इस फिल्म में दो प्रतिभाशाली अभिनेत्री गुँजन पन्त व ज्योति मिश्रा के आने से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ने की बात कही। फिल्म की कहानी, गीत-संगीत, तकनीशियन और अन्य सभी पात्र बेहतरीन चयनित किए गए हैं। अंत में निर्माता और निर्देशक सहित अपने सभी प्रशंसकों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया
इस फिल्म के मुख्य कलाकार- विमल पाण्डेय, गुँजन पन्त, ज्योति मिश्रा, विनीत विशाल, संजू सोलंकी, राहुल श्रीवास्तव इत्यादि हैं। प्रचारक बृजेश जायसवाल है