May 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

भारत-UK के बीच रिश्ते आज से बेहतर कभी नहीं थे : ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं. उन्होंने भारत में ‘शानदार स्वागत’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए एक ‘बहुत ही बेहतरीन क्षण’ है, क्योंकि यूके-भारत संबंधों में चीजें कभी भी उतनी अच्छी नहीं रही, जितनी अब हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा शानदार स्वागत कभी नहीं देखा. मुझे दुनिया में जरूरी नहीं कि ऐसा स्वागत दोबारा मिले.
ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसका उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में घनिष्ठ साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है. बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे. हैदराबाद हाउस में दोपहर करीब एक बजे दोनों पक्षों की ओर से प्रेस बयान जारी होगा. प्रधानमंत्री जॉनसन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को गुजरात पहुंचे हैं.