October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

इंसान को कभी हौसला नही छोड़ना चाहिए। एक दिन कामयाबी अवश्य मिलेगी -डॉक्टर आरिफ कुरैशी

फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
एक्टर डॉक्टर आरिफ कुरैशी ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि हौसला इंसान को कभी नहीं छोड़ता मगर इंसान हौसला छोड़ देता है।और यही है इंसान के पतन का रास्ता, मैं यही चाहूंगा कि कभी भी कोई भी कार्य को करने के लिए हौसले की बहुत जरूरत होती है।काम छोटा हो या बड़ा हौसला बड़ा होना चाहिए काम चाहे जितना छोटा हूं।अगर आपका हौसला छोटा है।तो आप कभी कारगर नहीं हो सकते हैं इसलिए मैंने एक शेर लिखा था कि हौसला इंसान का बुलंदी पर पहुंचा था गया। मुश्किलों से जूझ आगे को जो बढ़ जाता गया और मंजिले मकसूद पर पहुंचा वही है आरिफ जो बगैर खौफ तूफानों से टकराता गया चाहे जितना अंधेरा हो किसी भी तरह का अंधेरा हो हर अंधेरे के बाद सवेरा जरूर होता है इसलिए इंसान को कभी अंधेरे से घबराना नहीं चाहिए जहां तक मेरा सवाल है मैं अपने जीवन में आपको बताऊं मैंने बड़ी मुश्किल से अपने जीवन की एक-एक दिन रात काटी है हर कदम कदम पर संघर्ष मेरे दुश्मन मेरे अपने ही हैं और अपने ही थे बहुत कोशिश की मुझे मेरा पतन करने के लिए लेकिन मैंने हौसला नहीं खोया। और ना ही मेरा वह पतन कर पाए। इसीलिए मैं आप लोगों से कहता हूं कि कभी भी जागते हुए सपनों पर और खास करके अपनों पर विश्वास ना करना चाहिए यह मेरा जीवन का तजुर्बा है।यह सभी पर लागू नहीं होता खैर मैं फिल्मों में काम करने के लिए बचपन से उत्साहित रहा हूं। मगर बहुत सारी अड़चनें बहुत सारे अंधेरों ने मुझे घेरा मगर घर ना सके हम हमेशा हौसले से टकराते रहे नाकामियों से जूझते रहे मुश्किलों को दरकिनार करते रहे अपनों से टकरा तेरे अपनों से चोट खाते रहे लेकिन हमने कभी अपने आप को हौसला भी नहीं समझा हमने अपना हौसला हमेशा चट्टान की तरह मजबूत रखा यही वजह है कि आज हम कामयाब है बात करते हैं फिल्मों की तू सबसे पहले मैं दिल्ली गया दिल्ली में टेली फिल्म में मैंने काम किए टेलीफिल्म चलता था।सीरियल पहले एहसास नाम का उसमें बतौर हीरो के काम किया लीड रोल 22 साल की लेकिन वहां पर ज्यादा दिन नहीं टिक सका फिर मैंने रुख किया मुंबई का मुंबई जाने के बाद मुझे छोटे-मोटे रोल क्राइम पेट्रोल में मिलने लगे और क्राइम पेट्रोल में काम कर ही रहा था मुझे एक बुंदेलखंडी फिल्म छोटे बड़े भाई जान में ब्रेक मिला उसमें मैंने बतौर विलेन के काम किया जिस के डायरेक्टर निजाम खान प्रदूषण छोटे-बड़े सरकार फिल्म प्रोडक्शन की तले यह फिल्म बन रही थी लोगों को काम पसंद आया फिर मैंने एक क्राइम कंट्रोल के 56 सीरियल सीरियल में 56 एपिसोड में मैंने बतौर लीड रोल लीड रोल स्पेक्टर का काम किया लोगों ने मुझे इंस्पेक्टर की वर्दी में बहुत पसंद किया मुझे एक फिल्म मिली धरती मांगे खून जोकि भोजपुरी फिल्म थी उसमें मुझे ठाकुर भवानी सिंह का रोल दिया गया क्योंकि मैंने बहुत अच्छा अभिनय उसमें की वह फिल्म अभी तक हल्के रिलीज नहीं हुई है कब रिलीज होगी यह प्रोड्यूसर समझे डायरेक्टर समझे उसके बाद अजय सक्सेना की फिल्म अजूबे चार में मुझे बताओ और विलेन के काम मिला उसमें भी मुझे गंजे के रूप में लोगों ने बहुत पसंद किया इसके बाद अभी जो मैं कर रहा हूं फर्श से अर्श तक एक सीरियल उसमें भी मेरा अभिनव बहुत सराहनीय होगा जिस के डायरेक्टर हैं नत्थू लाल पटेल प्रदूषण है राजवीर सिंह और मेन लीड में रोल कर रहे हैं शिवा चौहान जोके बहुत अच्छे एक्टर हैं रानी जी बीच में ठकुराइन का रोल कर रही हैं रिंकू जी जो कि ग्वालियर से हैं वह भी इसमें पुलिस का रोल कर रहे हैं काफी अच्छे अच्छे कलाकार हैं इस सीरियल में यह सीरियल हर सोमवार को 1s फरवरी से शाम 8:00 बजे से 8:30 बजे तक दूरदर्शन राजस्थान पर रिलीज किया जाएगा