कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे बॉलीवुड एक्टर & राइटर अश्विन कौशल ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि अश्विन कौशल इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने दामिनी, कर्तव्य गुलाम ए मुस्तफा, रॉकी द रेबल, डॉन मुथू स्वामी,
बरसात, मोहब्बत, पी के, टू स्टेट जैसी हिट फिल्मों मे काम किया है इसके अलावा, टशन ए इश्क़, गोल्डीआहूजा मेट्रिक पास, जीजा जी छत पर है, बेलन वाली बहु इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है। रिड्ज़ ने बताया कि अश्विन ने 30 साल तक हॉरर शोज लिखें है टीवी के लिए और एक्ट भी किया है और आजकल कौशल एज़ अ डायरेक्टर काम कर रहे है उनकी आने वाली फिल्म है मिस्टर चेंग जो की 20th मार्च को रिलीज़ हो रही है। रिड्ज़ ने बताया की अश्विन कौशल को शिमला से बहूत लगाव है और शिमला की ऑडियान्स का शुक्रिया किया और ढेर सारी शुभकामनायें दी।

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।