September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ से आगे निकली प्रभास की ‘राधे श्याम’

फरवरी में गंगूबाई काठिवाड़ी सिनेमाघरों पर रिलीज हुई. इसके साथ ही साउथ की कई फिल्मों ने भी दस्तक दी. लेकिन अब बारी मार्च की है, और ढेर सारी फिल्मों की लंबी कतार है. मार्च में ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. जिनमें अक्षय कुमार, प्रभास और अजय देवगन जैसे दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं. अब आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी की है जो फैन्स के पेज व्यूज के आधार पर तैयार किया गया है. यह डेटा 23 फरवरी तक का है. इसके आधार पर बताया गया है कि फैन्स के बीच किस फिल्म को लेकर बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

  1. राधे श्याम- 1970 के दशक के यूरोप में रचा गया एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म.
    डायरेक्टर- के.के. राधाकृष्ण कुमार
    एक्टर- प्रभास, पूजा हेगड़े और भाग्यश्री
    रिलीज- 11 मार्च
  2. बच्चन पांडे- गैंगस्टर पर फिल्म बाने के लिए एक डायरेक्टर बच्चन पांडे से मिलती है, और उसके बाद शुरू होता है कमाल-धमाल ड्रामा.
    डायरेक्टर- फरहाद सामजी
    एक्टर- अक्षय कुमार, कृति सैनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी
    रिलीज- 18 मार्च
  3. रुद्र- यह कहानी सुपर कॉप रुद्र वीर सिंह की है, जो मुंबई में हो रहे रहस्यमय अपराधों की गुत्थी सुलझाता है.
    डायरेक्टर- राजेस मपुसकर
    एक्टर- अजय देवगन, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, ईशा देओल
    रिलीज- 4 मार्च
    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार