April 25, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

फोन में तांका-झांक को ऐसे रोकें

कई बार होता है कि आप अपना फोन अपने दोस्त को दे देते हैं किसी काम के लिए लेकिन वो उस काम को छोड़कर आपके फोन में तांका-झांकी करने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप किसी को अपना फोन दे भी दें लेकिन फिर भी वो आपके फोन में तांका-झांकी नहीं कर पाएगा। जी हां, अगर आपका फोन अनलॉक भी होगा तो भी ये पैंतरा काम करेगा।

हम बात कर रहे हैं एंड्रॉइड फोन में मौजूद Screen Pinning फीचर की। आप अपनी डिवाइस की स्क्रीन पर ऐप को लॉक कर सकते हैं। Screen Pinning एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ डिवाइस इंटरफेस पर एक स्पेसिफिक ऐप को आप पिन कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड 5.0 या उससे ऊपर के सभी वर्जन्स पर काम करेगा। सीधी भाषा में अगर बात की जाए तो अब आप बेफिक्र होकर अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं और वो आपके फोन में तांका-झांकी नहीं कर पाएगा। तो चलिए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें Screen Pinning फीचर।

कैसे इस्तेमाल करें Screen Pinning फीचर:
कई फोन्स में ये फीचर Pin Windows के नाम भी मौजूद है। वहीं, कई में ये फीचर Screen Pinning के नाम से मौजूद होता है।
हमारे केस में ये फीचर Pin Windows के नाम से मौजूद है। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा।
फिर आपको Biometrics And Security फीचर पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए Other Security Settings पर जाना होगा।
यहां आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा। फिर नीचे Pin Windows का विकल्प दिया गया होगा। इसे ऑन करना होगा।
इसके बाद आपको सेटिंग्स से बाहर आना होगा।
फिर आपको उस ऐप पर जाना है जिसे आप Pin करना चाहते हैं। इस ऐप जाएं और उसे बंद कर दें।
फिर Recent Apps पर जाएं और जिस भी ऐप को Pin करना चाहते हैं उसके ऊपर दिए गए आइकन पर टैप करें और फिर Pin the App पर टैप करें।
ऐसा करने के बाद वो ऐप पिन हो जाएगी और उस ऐप के अलावा और कोई ऐप ओपन नहीं होगी।
इस तरह करें ऐप को Unpin:
ऐप को Unpin करने के लिए आपको Back बटन और Recent बटन पर एक साथ टैप करना होगा। ऐसा करने से वो ऐप Unpin हो जाएगी।