October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

दोबारा शपथ लेने से पहले सीएम योगी के गांव में जश्न का माहौल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर में जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पंचूर की ओर जाने वाले रास्ते में बीजेपी के झंडे लगे हुये हैं. योगी के बड़े भाई मानेंद्र बिष्ट की तबियत खराब थी और वह देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती थे.

कल जब योगी आदित्यनाथ पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देहरादून आए थे तब वह सबसे पहले अपने बड़े भाई से मिलने अस्पताल गए थे. योगी के भाई महेंद्र बिष्ट आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये अस्पताल से सीधे अपने गांव पंचूर वापस आ गए हैं.

पांच साल पहले अपनी मां से मिले थे योगी

आज शाम चार बजे जब योगी लखनऊ के इकाना में सीएम पद की शपथ ले रहे होंगे तो ठीक उसी समय उनके गांव में इस खुशी में उनके परिवार वाले जश्न मना रहे होंगे. वहीं योगी की माताजी हिंदी बोल और समझ नहीं पाती हैं इसलिये वह गढ़वाली में बोलते हुए बताती हैं कि उनको बहुत खुशी हो रही है.
उन्होंने बताया कि योगी उनसे पांच साल पहले मिले थे. योगी के छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताते हैं कि कल उनके गांव में जश्न मनेगा जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां पर गढ़वाली वाद्ययंत्र ढोल दमो की धुन पर लोकगीत भजन और कीर्तन होंगे.आपको बता दें कि योगी आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा.

शपथ ग्रहण के लिए पूरे लखनऊ को सजाया गया

योगी के शपथ ग्रहण के लिए पूरे लखनऊ को सजाया गया है. लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ता पोस्टर और होर्डिंग झंडों से पटा है. लखनऊ के अटल स्टेडियम में अभी से बीजेपी समर्थकों का जुटना शुरू है और ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं.