माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। मुंबई से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – आप सभी को यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि राम नवमी के अवसर पर धड़क कामगार यूनियन , विश्वहिंदु समिति, दैनिक मुंबई अमरदीप समाचार पत्र, व शांति सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से 21 अप्रैल शाम छह बजे से माता की चौकी (जागरण ) का कार्यक्रम धड़क कामगार यूनियन कार्यालय यूनिट नबर – 2 संक्रमण स्टूडियों नियर आरे चेक नाका गोरेगांव (पूर्व ) में रखा गया है। इस कार्यक्रम के बारे में अभिजीत राणे, उपेंद्र पंडित, श्रीमती नीलम तेली जैन , दिनेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि आप सभी से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में आकर शोभा बढ़ाए व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
![](https://jagrititv.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240419-WA0002-682x1024.jpg)
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –