September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

साइन केयर प्रोडक्शंस प्रवीण कुमार निर्माता- निर्देशक के माध्यम से बनी हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘मेरी शादी करो जी’ का मुहूर्त

साइन केयर प्रोडक्शंस प्रवीण कुमार निर्माता- निर्देशक के माध्यम से बनी हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘मेरी शादी करो जी’ का मुहूर्त
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
साइन केयर प्रोडक्शंस प्रवीण कुमार निर्माता- निर्देशक के माध्यम से बनी हिंदी बॉलीवुड फिल्म मेरी शादी करो जी का मुहूर्त कासमपुर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर गली 19 मे श्री हंसराज गुंजन के हाथो से नारियल तोड़कर 17 मार्च 2024 दिन रविवार को किया गया। मुहूर्त समय पर उपस्थित श्री सुनील कुमार गर्ग, व्यापार संघ सुरेश लोधी, पार्षद शक्ति सोनकर डी. के. डबास मीनाक्षी चौधरी, फिल्म में मुख्य कलाकारों मे सावित्री बलूनी, सुधा,सुनील कश्यप, कलाकार व प्रोडक्शन मैनेजर हरेंद्र डबास साइन केयर प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक प्रवीण कुमार अपनी मीडिया एवं फिल्म कलाकारो की टीम को धन्यवाद करते हुये सभी भारतवासियो को होली की शुभकामनाये भी दी है। फिल्म एक संदेश देती है कि बेटी बचाओ, बेटी नही होगी, तो बहु कैसे लाओगे बहु नही होगी तो अपना वंश कैसे चलाओगे।