September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

शॉर्ट फ़िल्म ‘ एक अजनबी 420 ‘ रिलीज़

शॉर्ट फ़िल्म ‘ एक अजनबी 420 ‘ रिलीज़
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – जितेंद्र गुरु फ़िल्म & आमिल खान फ़िल्म के प्रोडक्शन में एक शॉर्ट फ़िल्म ‘ एक अजनबी 420 ‘ यू ट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गयी। इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक देव श्रीवास्तव ने निर्दोष कैदियों का चित्रण बहुत शानदार तरीके से किया है इसमे पुलिस टीम की भूमिका में आमिल खान, एवं संजीव रजक रहे। नवोदित बाल कलाकार सिद्रा खान, मोक्षा सोनी ने फिल्मी जगत में आग़ाज़ किया। माँ की भूमिका में भारती
सोनी व कैदी की भूमिका में फ़िल्म के निर्माता जितेंद्र गौतम ‘गुरु ‘ रहे ! अन्य कलाकारों में
राकेश ज़िगनया , सौरव श्रीवास्तव रहे । अगले पार्ट के लिए नवोदित कलाकार पूजा गौतम ‘ पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आयेगी !
इसकी जानकारी फ़िल्म डाय रेक्टर देव श्रीवास्तव व जितेंद्र गौतम द्वारा दी गयी!
जो की कई सफल फ़िल्म व गानों में अभिनय कर चुके है !