September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

01 मार्च 2024 को हुई रीगल सिनेमा मेरठ कैंट बॉलीवुड फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे हुआ हाउस फुल

01 मार्च 2024 को हुई रीगल सिनेमा मेरठ कैंट बॉलीवुड फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे हुआ हाउस फुल
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
फिल्म के मुख्य अतिथि श्री अमित अग्रवाल भाजपा विधायक मेरठ कैंट उद्घाटन कर्ता श्री हंसराज गुंजन भाजपा नेता,ने नारियल तोड़कर फिल्म के शो का शुभारम्भ किया वासु भारद्वाज मंडल अध्यक्ष भाजपा, शक्ति सोनकर रेशमा सोनकर पार्षद कासमपुर वार्ड अध्यक्ष महेश लोधी, व्यापार अध्यक्ष सुरेश लोधी, भाजपा नेता गौरव कश्यप अनिल तिवाल, भूषण कथूरिया, पिंटू कनिष्ठ व्यापार संघ महामंत्री
आदि के साथ फिल्म के कलाकार भी मौजूद रहे। फिल्म का पहला शो हाउस फुल हुआ। सुधा अमरोहा, हरेंद्र डबास, डिंपल तोमर, ऋषभ चौधरी, गढ़वाल पूर्व अध्यक्ष ओ पी रतूड़ी, ऋषि राज उनियाल, सावित्री बलूनी, उषा, राजपाल गुसाईं, डी. के. डबास, और फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार शामिल रहे। पब्लिक ने फिल्म का रिव्यू देते हुये। बताया कि फिल्म पारिवारिक और एक जनता को जीने की राह दिखाती है।