October 9, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

हिमालयन ब्यूटी क्वीन अपनी खूबसूरत आंखो और ब्यूटीफुल फेस के कारण अपने प्रशंसकों के दिलो में राज कर रही है –

हिमालयन ब्यूटी क्वीन अपनी खूबसूरत आंखो और ब्यूटीफुल फेस के कारण अपने प्रशंसकों के दिलो में राज कर रही है – अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – मिस हिमालयन ब्यूटी क्वीन राजकुमारी अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच आज कल अपने मूवी के आने वाले प्रोजेक्ट में बहुत बिजी है उन्होंने कहा उससे पहले में पंजाब में पंजाबी सोंग करने मैं बिजी थीं इसलिए बहुत टाइम के बाद उनका फोटो शूट सोशल मीडिया में आया हैं। और उनके फैन्स ने भी बहुत सराहना , अनुप्रिया अपने ग्लैम लूक से और अपने ब्यूटीफुल फेस और खूबसूरत आँखों की वजह से हमेशा लोगो में बनी रहती है । हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल से बातचीत करते हुए उन्होंने बोला हैं। कि मेरे प्रोजैक्ट्स की वजह से में थोड़ीं बिजी थी। इसलिए इस टाइम मुझे अपने न्यू फोटोशूट में टाइम लगा। में हमेशा अपने फैन्स के लिये न्यू न्यू फोटोशूट के कॉन्सेप्ट लाना चाहती हूँ । लेकिन इस बार टाइम लगा में कियूकी थोड़ी बिजी थीं। अपने आने वाले प्रोजेक्ट में कुछ टाइम पहले मेरा सॉंग आया था । जो जनता को बहुत अच्छा लगा । वो रिलीज़ हुआ था AG1 Music Campany में, जो पंजाब में अभी ओपेन हुई है। सोंग के डायरेक्टर एण्ड एक्टर थे पंजाब के नामी डायरेक्टर गोपी ढीलो जी और उसमे सिंगर अंदाज़ ख़ान जी एंड लिरिक्स समीर जी ने दिया था डीओपी थे, परशोतम जी एंड सॉंग का नाम है कार बंगला , में जनता से अपील करती हूँ । कि AG1 music Campany कों जाकर सब्सक्राइब करे और मेरे सॉंग को देखे बहुत अच्छा काम किया है ।पूरी टीम को सहयोग दें। लास्ट में बस यही बोलना चाहती हूँ । कि मुझ पर अपना प्यार को बनाये रखे।