सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर रेलवे स्टेशन को सुंदर आकर्षित बनाने के लिए पेयपदार्थ एवं पानी की प्लास्टिक की छोटी बड़ी बोतलों में पौधे लगाकर रेलवे स्टेशन की सजावट की गई । क्लब की प्रधान ऊषा ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर सावन के महीने में पौधारोपण किया जाता है जिसके तहत आज उनके क्लब द्वारा भी रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन सोलन में आज औषधीय पौधों के साथ फलदार पौधे भी लगाए गए हैं । वहीं उन्होंने कहा कि पयपदार्थो एवं पानी की बोतलों में भी पौधे लगाकर आने जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस अवसर पर क्लब सभी सदस्य उपस्थित रहे ।



More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।
पृथ्वी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, सोलन की स्वास्तिका ने अंग्रेजी में व शमरोड की सिमरन ने हिंदी में जीता प्रथम पुरस्कार